दिल्ली। मोबाइल कंपनी सैमसंग ने पिछले साल A50 लॉन्च के बाद इस मोबाइल को बहुत सफलता मिलने के बाद गैलेक्सी A51 को भी भारत में पेश किया है। पूरी तरह नई डिजाइन और कैमरा सेटअप में बड़ा बदलाव करते हुए गैलेक्सी A51 कंपनी की पहचान इनफिनिटी-ओ सुपर अमॉल्ड डिस्प्ले से है।
सैमसंग गैलेक्सी A51 की ख़ासियत !
सैमसंग गैलेक्सी A51 6GB/ 128GB की कीमत 23,999 रुपये है और यह नीले, सफेद और ब्लैक प्रिज्म रंगों में उपलब्ध है। क्वैड कैमरा सेटअप, स्क्रीन और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स के साथ यह ड्रीम स्मार्टफोन हो सकता है। इस मोबाइल में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और नाइट मोड क्षमता के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल के मेक्रो लेंस हैं।
यह यूजर्स को करीब से फोटो लेने की सुविधा प्रदान करते हैं और लाइव फोकस मोड में शॉट्स लेने के लिए पांच मेगापिक्सल का कैमरा है। गैलेक्सी A51 सीन ऑप्टिमाइजर जैसे फीचर्स से भी लैस है जो 30 विभिन्न स्थानों को पहचान सकता है और इमेज क्वालिटी को तत्काल ऑप्टिमाइज करने के लिए कलर, कॉन्ट्रास्ट और ब्राइटनेस कम ज्यादा कर सकता है। फोन में 4,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
Post a comment
Please do not enter any Spam Link in the Comments box.