दिल्ली। नोटबंदी के दौरान मिली छूट का फायदा उठाकर करोड़ों की हेरा-फेरी करने वाले ज्वैलर्स को अब काली कमाई पर हर्ज़ाना देना होगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शक के दायरे में आए ज्वैलर्स को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार नोटबंदी के दौरान कई लोगों ने कैश के बदले गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी की जमकर खरीदारी की थी, तीन महीने पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ अब इन्हें नोटिस मिला है और उस दौरान हुई कमाई के बारे में विस्तार से पूछा गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस के मुताबिक, उस दौरान जितनी बिक्री हुई है वह ब्लैकमनी से हुई है। एक ज्वैलर ने इस नोटिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन कानून के मुताबिक फिलहाल उसे विवादास्पद अमाउंट का 20 फीसदी जमा करना होगा। उनका कहना है कि अगर हम केस हार जाते हैं तो रकम चुकाने में हमारा बिजनस बंद हो जाएगा। ऐसे मामलों में हम अपना बचाव कैसे करेंगे?
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से पूरे देश में करीब 15000 जूलर्स को इस तरह के नोटिस भेजे गए हैं। आरोप है कि टैक्स डिपार्टमेंट ज्वैलर्स से करीब 50 हजार करोड़ की उगाही करना चाहता है।
Post a comment
Please do not enter any Spam Link in the Comments box.