वाराणसी। जिले में प्रेम प्रसंग और संपत्ति के लालच में एक सगी मां ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे को ही मौत के घाट उतार दिया हैं। एसपी सिटी ने हत्यारोपित मां और उसके प्रेमी को शनिवार दोपहर प्रेस वार्ता कर खुलाशा किया है। जिले के लंका थाना क्षेत्र के अमरा-अखरी स्थित एक गड्ढे में बीते शुक्रवार को एक लड़के का सिर कूंचा हुआ शव मिला था। थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई। इसी दौरान सूचना मिली की लड़के की हत्या करने वाली महिला और एक पुरुष स्टेशन के समीप साइकिल लेकर मौजूद है। दोनों यहां से कहीं भागने के फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में गिरफ्तार महिला जक्खा बजरडीहा निवासी शान्ति देवी और जनपद चंदौली के खरौंझा इलिया निवासी विकास मोदनवाल ने बताया कि अमरा अखरी में जिसका शव मिला था वह शांति का बेटा गौरव कुमार बिंद का था। पूछताछ में शान्ति ने बताया कि पति भरत बिंद अब इस दुनिया में नहीं है। मरने के पहले उन्होंने पूरी सम्पति बेटे गौरव के नाम कर दी थी। पति के मरने के बाद विकास से उसके प्रेम संबंध हो गये। विकास घर में ही किरायेदार बनकर रहने लगा। दोनों ने सम्पति हथियाने के लिए योजना बनाई। इसके तहत विकास गौरव को साइकिल पर बैठाकर अमरा अखरी पहुंचा। जहाँ गौरव को सुनसान जगह पर खड़ी दो ट्रकों के बीच में ले गई। गौरव से बातचीत के दौरान शान्ति ने अचानक चाकू से उसके गले पर वार किया ओर ईंट से कूंच कर उसकी हत्या कर दी। बाद में पकड़े जाने का भय सताने लगा तो भेलूपुर थाने में पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी।
Post a comment
Please do not enter any Spam Link in the Comments box.