दिल्ली। सीबीएसई ने 10वीं ओर 12वीं की परीक्षाएं को रद्द कर दिया है। सीबीएसई ने बची हुईं परिक्षाएं को रद्द किया हैं। जो कोरोना महामारी के कारण पूरी नही हो पाई थी। पिछली परीक्षा के आधार पर अब छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा। सॉलिसिटिर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में ये जानकारी दी है। 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होनी वाली थी परीक्षाएं को कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दिया गया है।
Solicitor General (SG) Tushar Mehta says, as soon as conditions will be conducive, we could conduct the CBSE class 12 examinations for students who opt for it. https://t.co/N254IhgKWr— ANI (@ANI) June 25, 2020
Post a comment
Please do not enter any Spam Link in the Comments box.