लखनऊ। आज देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बरसात होने की संभावना है। इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है। 8 जुलाई से पूर्वोत्तर राज्यों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज से बहुत तेज वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा असम और मेघालय में 8 से 11 तारीख, अरुणाचल प्रदेश में 9 और 10 तारीख, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 और 11 जुलाई और बिहार में 10 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में अगले 12 घंटों के दौरान मध्यम से तीव्र आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है।
लखनऊ समेत पूरे राज्य में अगले चार-पांच दिन बारिश होगी। आज 8 जुलाई को राज्य में बादल और बारिश शुरू होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ और कानपुर के आसपास के इलाकों में भी जोरदार बारिश की संभावना है। पूर्वांचल के वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, अजामगढ़, मिर्जापुर, प्रयागराज में बारिश की संभावना है। पश्चिम यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, नोएडा में भी हल्की बारिश हो सकती है।
Post a comment
Please do not enter any Spam Link in the Comments box.