IPL चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात की पुष्टि की है, कि इस साल IPL 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात में खेला जाएगा। IPL संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होगी। जिसमें इसे अंतिम रूप देने के साथ शेड्यूल की मंजूरी दी जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसको लेकर फ्रेंचाइजी टीमों से भी बात कर ली है और अपने प्लान के बारे में बता दिया है। पटेल ने कहा, 'संचालन परिषद जल्द ही बैठक करेगी, लेकिन हमने शेड्यूल तय कर लिया है। यह 19 सितंबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक होगा। हमें सरकार की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। यह पूरा 51 दिन का IPL होगा।' इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अक्टूबर-नवंबर में होने वाली T-20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने के फैसले के बाद IPL का आयोजन संभव हो गया है। पटेल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खतरे से बचने के लिए एसओपी तैयार की जा रही है और BCCI अधिकारिक रूप से अमीरात क्रिकेट बोर्ड को लिखेगा।
Post a comment
Please do not enter any Spam Link in the Comments box.