गाजियाबाद में कल यानी सोमवार सुबह एक सूटकेस में नवविवाहित महिला की लाश मिली थी। पुलिस की तत्परता और सोशल मीडिया के इस्तेमाल से पुलिस ने मृत महिला की शिनाख्त कर ली है। जानकारी के मुताबिक बता दे कि सोमवार सुबह थाना साहिबाबाद क्षेत्र में दशमेश कॉलोनी के पास एक सूटकेस में एक अज्ञात नवविवाहित महिला का शव बरामद हुआ था।
वही, पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर मृतका का फोटो और एक संदेश वायरल किया गया। एसएसपी द्वारा आसपास के राज्यों और पड़ोसी जनपदों के करीब 15 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मामले में बात की गई। मृतका के परिजनों ने फोटो और मैसेज देखकर शव की शिनाख्त बरीशा पुत्री जफर अली निवासी मोहल्ला नसीरा कस्बा जलाली, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ और ससुराल मोहल्ला इस्लामनगर, थाना कोतवाली नगर, बुलंदशहर बताया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
Post a comment
Please do not enter any Spam Link in the Comments box.