दिल्ली। 1 अगस्त 2020 से कई फाइनेंशीयल बदलाव होने वाले हैं। इसमें कई चीजें सस्ती और महंगी होने वाली हैं।
सस्ता होगा कार और बाइक खरीदना - मोटर व्हीकल इंश्योरेंस में बदलाव करने से तो अगले महीने से नई कार या बाइक की खरीदारी थोड़ी सस्ती पड़ सकती है, इससे कोरोना काल में करोड़ों लोगों को फ़ायदा होगा। भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण 'मोटर थर्ड पार्टी' और 'ओन डैमेज इंश्योरेंस' इंश्योरेंस से जुड़े नियम में बदलाव करने जा रही है। IRDAI के निर्देशों के अनुसार, इसके बाद से नई कार खरीदने वालों को 3 और 5 साल के लिए कार का बीमा लेने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा।
बैंको ने मिनिमम बैलेंस में किया बदलाव - कई बैंकों ने अपनी नकदी संतुलन और डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने के लिए 1 अगस्त से न्यूनतम बैलेंस पर चार्ज की घोषणा की है। साथ ही इन बैंकों में तीन मुफ्त लेनदेन के बाद शुल्क भी वसूला जाएगा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक में यह चार्ज एक अगस्त से प्रभावी हो जाएंगे।
खाते में PM-Kisan की 6वीं क़िस्त 1 अगस्त को आएगी - पीएम किसान योजना के तहत किसानों के अकाउंट में पांचवीं किस्त डाल दी है, अब 1 अगस्त को इस योजना के तहत मोदी सरकार किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपए की छठी किस्त भेजने वाली है।
RBL बैंक ने सेविंग खाते के नियम में किया बदलाव - RBI ने हाल में सेविंग खाते पर ब्याज दरों में बदलाव किया है, नई दरें 1 अगस्त से लागू होंगी। अब सेविंग खाते एक लाख रुपये तक जमा पर 4.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा, वहीं, 1-10 लाख रुपये तक के जमा पर 6 फीसदी और 10 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये तक के जमा पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा।
ई-कॉमर्स कंपनियों को प्रॉडक्ट की देने होगी जानकारी - ई-कॉमर्स कंपनियों को 1 अगस्त से यह बताना जरूरी होगा की वो जिस प्रॉडक्ट की आपूर्ति कर रही हैं, वह कहां बना है। लेकिन कई कंपनियों ने पहले से ही यह जानकारी देनी शुरू कर दी है।
Post a comment
Please do not enter any Spam Link in the Comments box.