दिल्ली। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में रियाज को बुलाकर एक रेसिंग साइकिल उपहार में दी है। रियाज इस गिफ्ट को पाकर उत्साहित है, और उन्होंने भी राष्ट्रपति जी का इस उपहार के लिए धन्यवाद दिया। राष्ट्रपति ने जब रियाज से मुलाकात की, और उन्हें साइकिल भेंट की तब उनके साथ उनकी पत्नी संविता कोविंद भी मौजूद रही। रियाज दुनिया के टॉप रेसिंग साइकिलिस्ट बनना चाहते हैं, और इसके लिए मेहनत भी करते हैं। रियाज लोगों में से हैं, जिन्होंने अपनी गरीबी को अपने सपनों के आगे कभी नहीं आने दिया।
President Ram Nath Kovind gifts a racing bicycle to a school boy, who dreams of excelling as a top cyclist. Riyaz is a student of Class 9 at Sarvodaya Bal Vidyalaya in Delhi and works as a dishwasher in an eatery in Ghaziabad: President’s Secretariat pic.twitter.com/ZFDVUracMJ— ANI (@ANI) July 31, 2020
रियाज गाजियाबाद के रहने वाले हैं, और वहीं एक ढाबे में बर्तन धोने का काम करता हैं। रियाज ने अपनी पढाई भी जारी रखी है, वह दिल्ली के सर्वोदय बाल विद्यालय में नवी कक्षा में पढ़ता हैं। रियाज साइकिल रेस प्रतियोगिताओं में भाग लिया और इसमें वह चैंपियन भी है। मीडिया में छपी खबर के बाद रियाज का हुनर सबके सामने आया। शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रियाज को राष्ट्रपति भवन में बुलाकर उन्हें ये उपहार गिफ्ट दिया।
Post a comment
Please do not enter any Spam Link in the Comments box.