![]() |
(Terrorists shot dead BJP leader Wasim) |
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार देर रात को आतंकवादियों ने भाजपा नेता शेख वसीम बारी समेत उनके परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। वसीम बारी बांदीपोरा जिले के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष भी थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसीम बारी की हत्या के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने, वसीम के परिवार के प्रति संवेदना भी प्रकट की।' वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता वसीम बारी और उनके परिवार के सदस्यों की आतंकी हमले में मौत से पार्टी के लिए बड़ा नुकसान है, बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। वसीम समेत परिवार के तीनों सदस्यों को उनके घर की दुकान के बाहर गोली मारी दी। इस दौरान कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। पुलिस ने परिवार को मिले 8 सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Post a comment
Please do not enter any Spam Link in the Comments box.